गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
बीकानेर माहेश्वरी समाज,सूरत का गणगौर उत्सव एवं स्नेह मिलन

सूरत।दिनांक 23 मार्च को माहेश्वरी सेवा सदन, पर्वत पाटिया पर बीकानेर माहेश्वरी समाज,सूरत का गणगौर उत्सव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य एवं नाटिका की प्रस्तुति दी गई । समाज के प्रोफेशनल कोर्स में उत्तीर्ण बच्चों का सम्मान किया गया । लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान श्री शिवशंकर जी सारड़ा एवं बीकानेर गौरव सम्मान श्री श्रीलाल जी (पप्पू जी) सारड़ा को दिया गया । इस कार्यक्रम में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, सागर एवं उदरामसर के परिवार सम्मिलित रहें । कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट हाई-टी, ठंडाई एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी । सभी भामाशाहों का धन्यवाद व्यक्त कर आने वाले अगस्त महीने में बीकानेर माहेश्वरी समाज,सूरत द्वारा बॉक्स क्रिकेट के कार्यक्रम की घोषणा की गई ।