
सूरत।सूरत के रांदेर इलाके में एक बिल्डर से अवैध निर्माण की शिकायत कर उसे गिराने की धमकी देकर 20 लाख रुपये वसूलने के आरोप में तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, रांदेर मालमवाड़ स्ट्रीट, खातून जहां मंज़िल में रहने वाले 65 वर्षीय इम्तियाज़ रसूल शेख बिल्डर हैं। वे बरकत कंस्ट्रक्शन और तल्हा डेवलपर्स के नाम से निर्माण कार्य करते हैं। पहले सैयद आसिफ अख्तर उर्फ आसिफ प्रेस और सैयद आसिफ इकबाल उर्फ आसिफ भों उनके साथ काम करते थे। इस दौरान उनकी पहचान पुलिस और नगर निगम अधिकारियों से हुई। बाद में, इन दोनों ने अनिश अब्बास शेख के साथ मिलकर बिल्डरों को धमकाने और पैसे ऐंठने का धंधा शुरू किया।
वर्ष 2023-24 में, इम्तियाज शेख ने रांदेर में एक बिल्डिंग का निर्माण शुरू किया। इस दौरान आसिफ प्रेस उनके पास आया और कहा कि अगर वे छठा मंजिल बनाते हैं, तो वह नगर निगम से मामला संभाल लेगा। इम्तियाज ने इस पर भरोसा कर निर्माण कार्य जारी रखा, लेकिन इसके बाद कथित पत्रकारों की यह त्रिमूर्ति आई और धमकी देकर 6 लाख रुपये वसूल लिए। फिर भी, नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई और निर्माण गिरवा दिया गया।
इसके बाद, जब इम्तियाज शेख ने रांदेर में बॉम्बेवाला रेजिडेंसी नाम से दूसरा प्रोजेक्ट शुरू किया, तो ये तीनों फिर पहुंचे और अवैध निर्माण बताकर 10 लाख रुपये वसूल लिए।
तीसरी बार, जब इम्तियाज ने रांदेर में शाहीन पैलेस नामक अपार्टमेंट का निर्माण शुरू किया, तो आरोपियों ने फिर से नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई और निर्माण गिराने की धमकी देकर 4 लाख रुपये ऐंठ लिए।
इस तरह, तीनों कथित पत्रकारों ने कुल 20 लाख रुपये की उगाही की। आखिरकार, परेशान होकर बिल्डर इम्तियाज शेख ने रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सैयद आसिफ अख्तर, सैयद आसिफ इकबाल और अनिश अब्बास शेख के खिलाफ खंडणी (हफ्तावसूली) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।