चोकबाजार ताप्ती तट स्थित पौराणिक श्री पाताली हनुमानजी मंदिर में पाटोत्सव की भव्य उत्सवधूम :
हजारों भक्तों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला सम्पन्न

सूरत: सूरत के ऐतिहासिक चोकबाजार क्षेत्र में पवित्र ताप्ती नदी के किनारे स्थित अति प्राचीन और पौराणिक श्री पाताली हनुमानजी मंदिर में पाटोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। स्वयंभू प्रकट इस दिव्य तीर्थस्थल पर सुबह से देर रात तक भक्ति का माहौल छाया रहा और हजारों भक्तों की उपस्थिति से पूरा परिसर गूंज उठा।
पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में शास्त्रों के विधि-विधान अनुसार पवित्र यज्ञ–हवन का आयोजन किया गया। पूजा-अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने आहुतियाँ अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया। संध्याकाल में आयोजित भव्य महाआरती विशेष आकर्षण बनी, जिसमें दीपों की दिव्य ज्योति से पूरा मंदिर प्रांगण आलोकित हो उठा और ‘जय श्री राम’ तथा ‘जय हनुमान’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया।
उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सुंदर कांड का भक्तिभावपूर्वक पाठ किया, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा और बढ़ी। पूरे दिन भर श्री हनुमानजी को अर्पित अखंड तेल अभिषेक भक्तों की आस्था का केंद्र रहा और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने उसका दर्शन कर स्वयं को धन्य माना।
पाटोत्सव के अंत में हजारों भक्तों के लिए महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण करने वालों की लंबी कतारें दिखाई दीं। पवित्र ताप्ती तट पर स्थित इस प्राचीन श्री पाताली हनुमानजी मंदिर के पाटोत्सव ने पूरे चोकबाजार क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक उत्सव का अनुपम वातावरण निर्मित किया।




