जैन नवयुवक मंडल, सूरत द्वारा मुमुक्षु रेवा कुशलजी छाजेड़ का भावपूर्ण बहुमान

सूरत।जैन नवयुवक मंडल, सूरत द्वारा मुमुक्षु रेवा कुशलजी छाजेड़ का भावपूर्ण बहुमान समारोह रविवार प्रातः NSG कार्यालय में अत्यंत श्रद्धा एवं आत्मीयता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ।

मंडल के अध्यक्ष निलेश चोरड़िया ने सभी पधारे हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। संस्था की ओर से मुमुक्षु के दादाजी वीरचंदजी छाजेड़ एवं माता-पिता श्रीमती ज्योति जी और श्री कुशल छाजेड़ का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं।संयोजक अनिल रांका ने मुमुक्षु का परिचय प्रस्तुत किया और उन्हें अपने विचार प्रकट करने के लिए आमंत्रित किया।
अपने भावनात्मक उद्बोधन में मुमुक्षु रेवा कुशलजी ने कहा कि “दीक्षा जीवन का सर्वोच्च तप है।इसके लिए हमें अपने भीतर त्याग और आत्मशुद्धि का भाव विकसित करना चाहिए।”कार्यक्रम में मुमुक्षु का बहुमान तिलक, माला, ताज, डायरी एवं मोमेंटो द्वारा किया गया। साथ ही राजस्थान जैन सेवा समिति एवं NSG के नव-निर्वाचित अध्यक्षों और मंत्रियों का भी सम्मान किया गया।
पूरे समारोह का कुशल संचालन संस्था के मंत्री अरुण कानुंगा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संदीप सकलेचा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्ति,




