सीरवी समाज सूरत में SPL-14 कप के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

सूरत। सीरवी समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा युवाओं की नेटवर्किंग और खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित SPL कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-14 की शुरुआत खिलाड़ियों की नीलामी से हुई। समाज भवन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईमाता की आरती से किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने सभी का स्वागत करते हुए 14 वर्षों से प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले प्रयोजकों और टीम मालिकों का आभार जताया।
सचिव भंवरलाल भायल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी दूरियां कम करने और युवाओं की छुपी खेल प्रतिभा उजागर करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस बार 12 टीमों ने नीलामी में भाग लिया और 180 पंजीकृत खिलाड़ियों में से अपनी-अपनी टीम बनाई। सभी कप्तानों और उपकप्तानों ने 300 पॉइंट्स का उपयोग कर मजबूत टीमें तैयार कीं।
इस अवसर पर आरती सिल्क मिल ड्रेस स्पॉन्सर और ओम ज्योति ट्रॉफी स्पॉन्सर रहे। स्पोर्ट्स कमेटी के अमराराम आगलेसा ने एंकरिंग की, जबकि मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि 11 से 14 जनवरी 2026 तक सभी मैच कोसमाडा लाइव स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले जाएंगे। कार्यक्रम में ट्रस्ट पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, टीम मालिकों व समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।




