businessअहमदबादगुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की डायमंड जुबली वार्षिक सभा भव्यता से सम्पन्न

सूरत में महाराजा अग्रसेन पैलेस में आयोजित साधारण सभा, "एजेंट क्यो फैल हो जाता है "पुस्तक विमोचन,कोर कमेटी शपथ ग्रहण व टॉक शो रहे प्रमुख आकर्षण

सूरत। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन (अकास) ने अपनी ऐतिहासिक 60 वर्ष की यात्रा का उत्सव रविवार को महाराजा अग्रसेन पैलेस स्थित वृंदावन हॉल में वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) के रूप में भव्य आयोजन कर मनाया। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

सभा के मुख्य आकर्षण में पंकज अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक “एजेंट क्यों फेल हो जाते हैं” का विमोचन अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के हाथों हुआ। पुस्तक में व्यापारिक चुनौतियों और एजेंटों की असफलता के कारणों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान सचिव महेश जैन ने वर्षभर के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, वहीं अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने संगठन की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष झाबरमल गोयल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सभा में 2025-29 की कोर कमेटी के लिए हुए चुनावों के परिणाम घोषित किए गए और प्रेक्षक बजरंग अग्रवाल की देखरेख में सभी 11 नए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजित टॉक शो में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

 

इस अवसर पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, अग्रवाल विद्या विहार अध्यक्ष संजय सरावगी, भूतपूर्व अध्यक्ष सुभाष बंसल, रूंगटा बिल्डर्स चेयरमैन अनिल रूंगटा, एसजीटीटीए अध्यक्ष सुनील जैन, सचिन अग्रवाल, मंत्री मोहन अरोरा, पूर्व जीएसटी कमिश्नर अशोक सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, आदर्श रामलीला अध्यक्ष रतन गोयल, सेवा हॉस्पिटल संस्थापक अशोक गोयल, फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, देव किशन मगनानी, सूरत टेक्सटाइल मार्केट अध्यक्ष हरबंश अरोरा, गुरुनानक हॉस्पिटल अध्यक्ष गोविंद नारंग, ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, अग्रवाल समाज ट्रस्ट अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी), शांतम संस्थापक विनोद अग्रवाल, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड व जापान मार्केट अध्यक्ष ललित शर्मा, राजस्थान राजपूत समाज अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, बोनारो वस्त्र उत्सव चेयरमैन भरत भाई, अजमेरा फैशन से अजय अजमेरा, कानपुर नौघरा कमेटी उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, शक्ति पुंज ट्रस्ट संस्थापक मुकेश भाई, भाजपा युवा शाखा महामंत्री राहुल अग्रवाल, सिटी प्लस से आलोक जैन, मिल टेंपो एसोसिएशन प्रमुख राजेंद्र उपाध्याय सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।यह आयोजन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की गौरवशाली यात्रा और व्यापार जगत में उसके योगदान का प्रतीक बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button