
सूरत।फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) के कार्यालय में आज कानूनी जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को लोक अदालत की उपयोगिता, कॉमर्शियल सूट और चेक बाउंस प्रकरणों की सरल कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्रदान करना था।
सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ सिविल जज एवं पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरत श्री डी. आर. जोशी उपस्थित रहे। उन्होंने जटिल कानूनी प्रक्रियाओं को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापारिक विवादों का शीघ्र और किफायती समाधान संभव है।
विशिष्ट वक्ता एडवोकेट हेता जे. देसाई, सहायक विधिक सहायता रक्षा अधिवक्ता सूरत ने कॉमर्शियल सूट और चेक बाउंस मामलों से संबंधित कानूनी कार्यवाही पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट ब्रिजेश पटेल, अध्यक्ष – सूरत डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन तथा एडवोकेट नीलकंठ बारोट, अध्यक्ष – सूरत सिटी बार एसोसिएशन ने भी अपने विचार साझा किए और व्यापारियों को कानूनी रूप से अधिक सजग बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
सेमिनार में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया और कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही विभिन्न कपड़ा मार्केटों के पदाधिकारी, फोस्टा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तथा लीगल पैनल टीम के एडवोकेट भी उपस्थित रहे।
अंत में फोस्टा द्वारा सभी वक्ताओं और उपस्थित व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया तथा आगे भी ऐसे जागरूकता सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की गई।




