मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल को मिला प्रतिष्ठित फेमिना अचीवर्स-2025 अवॉर्ड

सूरत। सूरत महानगरपालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल को उत्कृष्ट सार्वजनिक सेवा के लिए प्रतिष्ठित “फेमिना अचीवर्स-2025” अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान उनके प्रशासनिक कार्यों और जनसेवा में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि फेमिना संस्था हर वर्ष मनोरंजन, ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग से जुड़े क्षेत्रों में अवॉर्ड समारोह आयोजित करती रही है। लेकिन इस वर्ष पहली बार सार्वजनिक सेवा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र और जनहित से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित करने का विशेष आयोजन किया गया।
इसी क्रम में शालिनी अग्रवाल को “एक्सीलेंस इन पब्लिक सर्विस” श्रेणी में अवॉर्ड प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व में सूरत महानगरपालिका द्वारा जनहित की कई अभिनव और लोकहितकारी पहलें की गईं, जिन्हें व्यापक सराहना मिली है।
यह पहला अवसर है जब फेमिना संस्था ने बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत से हटकर सार्वजनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया। विभिन्न क्षेत्रों की चुनिंदा और प्रेरणादायी महिलाओं को मंच पर बुलाकर समाज के सामने मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया गया।
शालिनी अग्रवाल का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत कार्यों की उपलब्धि है, बल्कि सूरत महापालिका और शहर की प्रतिष्ठा को भी नई ऊँचाई प्रदान करता है।




