स्वतंत्रता दिवस पर जैन युवा मंडल ने आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर

सूरत। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन युवा मंडल द्वारा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भवन में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि शिविर में 180 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। सुबह मूसलाधार बारिश के बावजूद रक्तदाताओं में उत्साह देखने लायक था।
शिविर में समाज के साथ-साथ अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मुख्य रूप से जयराम भाई भगत आशीर्वाद, लक्ष्मण भाई भरवाड़ एवं उनकी टीम, राजेंद्र भाई सोनी तथा जैन समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं और सेवा कार्य की सराहना की। योग गुरु भावना जीतू जैन अपने ग्रुप के साथ शामिल हुईं।
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य पूर्णयक लक्ष्मी नारायण संजय कुमार काला (धोद वाले) ने परिवार सहित उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।किरण होस्पिटल ब्लड बैंक व सरदार पटेल ब्लड बैंक की डॉक्टर्स टीम ने अपनी सेवा प्रदान की। मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि आगामी महीनों में भी मंडल द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियां जारी रहेंगी।