मदुरै में डीआरएम ओमप्रकाश मीणा का प्रवासी संगठन ने किया सम्मान
राजस्थानी परंपरा से किया स्वागत, सम्मान पाकर भावविभोर हुए रेल अधिकारी

मदुरै (तमिलनाडु)। दक्षिण रेलवे के मदुरै मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ओमप्रकाश मीणा का मदुरै प्रवासी संगठन की ओर से पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी ओमप्रकाश मीणा ने हाल ही में मदुरै मंडल के डीआरएम का कार्यभार संभाला है। इस अवसर पर संगठन द्वारा उन्हें राजस्थानी साफा, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में मदुरै प्रजापत समाज अध्यक्ष पुनमाराम प्रजापत, तेरापंथ सभा के वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल तातेड़, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष शायरमल भंडारी, भाजपा मदुरै जिला अध्यक्ष (एनएलसी) अशोककुमार प्रजापत, भाजपा मीनाक्षी मंडल के युवा कार्यकर्ता भगाराम प्रजापत सहित अनेक गणमान्य प्रवासीजन उपस्थित रहे।इस आत्मीय सम्मान पर डीआरएम ओमप्रकाश मीणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार जताया और कहा कि वह यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मदुरै मंडल में सकारात्मक कार्य करेंगे।कार्यक्रम में प्रवासी समाज के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन से जुड़ी स्थानीय आवश्यकताओं को लेकर भी चर्चा की और सहयोग का भरोसा जताया।