गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की 118वीं साप्ताहिक सेवा जीवदया गौशाला में सम्पन्न
गौमाताओं को हरी सब्जियों का आहार देकर किया सेवा भाव का निर्वहन

सूरत। राजपुरोहित युवा फाउंडेशन द्वारा आज जीवदया गौशाला में 118वीं रविवारीय साप्ताहिक सेवा श्रद्धा और सेवा भावना के साथ सम्पन्न की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने गौमाताओं को हरी सब्जियों का आहार कराकर सेवा कार्य संपन्न किया।
संस्था विगत 118 रविवारों से निरंतर गौसेवा कार्य में सक्रिय रूप से लगी हुई है। प्रत्येक रविवार को सदस्य जीवदया गौशाला पहुंचकर स्वेच्छा से सेवा कार्य करते हैं, जिसमें गौमाताओं को हरी घास, फल-सब्जियाँ आदि अर्पित कर सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया जाता है।
राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि समाज में पशुप्रेम, जीवदया और सेवा संस्कृति को भी बढ़ावा देने वाली है।