businessक्राइमगुजरातसूरत सिटी

कपड़ा कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों द्वारा 1.43 करोड़  रुपये की ठगी ,दोनो गिरफ्तार

फर्जी कंपनी बनाकर चेकों के जरिए की गई थी लाखों का गबन अब तक 84.98 लाख रुपये लौटाए, 58.86 रुपये लाख बाकी

सूरत।सूरत के वराछा क्षेत्र की कपड़ा फर्म संस्कार टेक्स प्रिंट्स प्रा. लि. से दो कर्मचारियों ने मिलकर करीब 1.43 करोड़ रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी के निदेशक शैलेषभाई गंगाली की शिकायत पर आरोपी विनीत अग्रवाल और अनिल जगताप के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर फर्जी कंपनी बनाकर कपड़ा फर्म के बैंक खातों से चेकों के माध्यम से फर्जी ट्रांजेक्शन कर बड़ी रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

फर्जी फर्म बनाकर खातों में ट्रांसफर किए रुपए
शिकायतकर्ता शैलेषभाई ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी में विनीत अग्रवाल 10 वर्षों से बतौर सेल्स मार्केटिंग हेड व अकाउंट मैनेजर कार्यरत था और उसी की सिफारिश पर अप्रैल 2023 से अनिल जगताप को 58,000 रुपये मासिक वेतन पर एकाउंटेंट नियुक्त किया गया। दोनों पर कंपनी के दैनिक लेनदेन, पेमेंट, चेक प्रक्रिया और बैंक स्टेटमेंट संभालने की जिम्मेदारी थी।

शिकायत के अनुसार, अनिल जगताप ने “ओम टेक्स” नामक फर्जी फर्म बनाकर एक निजी बैंक में खाता खुलवाया और 20 अगस्त 2023 से 3 मार्च 2024 तक के बीच संस्कार टेक्स प्रिंट्स के चेकों के जरिए 1,43,84,041 रुपये कंपनी की जानकारी के बिना उक्त फर्जी खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके लिए उन्होंने कंपनी की ओर से सप्लायर्स को भुगतान करने के नाम पर झूठी एंट्री बनाईं और बैंक पोर्टल पर फर्जी विवरण अपलोड किया।

84.98 लाख रुपए लौटाए, लेकिन 58.86 लाख रुपये अभी भी बकाया
जांच के दौरान जब कंपनी को इस अनियमितता की जानकारी मिली, तब पूछताछ में अनिल जगताप ने अपनी गलती स्वीकार की और धीरे-धीरे रकम चुकाने की बात कही। अब तक उसने 84.98 लाख रुपये चुकाए, लेकिन शेष 58,86,041 रुपये की राशि आज दिन तक नहीं लौटाई है। मामले में जब आरोपी से जवाब मांगा गया तो उसने कॉल उठाने बंद कर दिए।

दोनों कर्मचारियों द्वारा विश्वासघात
शिकायतकर्ता के अनुसार, विनीत अग्रवाल इस पूरे प्रकरण में अनिल जगताप की मदद करता रहा। कंपनी से निकलने से पूर्व अनिल को सारी बैंक और अकाउंट संबंधी जानकारी सौंपी गई थी। ऐसे में यह पूरी ठगी योजनाबद्ध तरीके से की गई प्रतीत होती है।

सारोली पुलिस ने इस गंभीर वित्तीय गड़बड़ी के मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने आपसी साठगांठ से कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए गंभीर आर्थिक अपराध किया है।
इस मामले में सारोली पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले की जांच पीएसआई एसबी नुकुम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button