
सूरत।फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा वनकर टेक्सटाइल मार्केट में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य फोस्टा की सदस्यता प्रक्रिया और एप्लीकेशन के उपयोग से व्यापारियों को अवगत कराना था।
बैठक में वनकर टेक्सटाइल मार्केट सहित आसपास की 12-13 मार्केटों के व्यापारी एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। व्यापारियों ने फोस्टा की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और व्यापारी हितों की रक्षा में संगठन की भूमिका की सराहना करते हुए सदस्यता लेने में रुचि जताई।
फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हाकिम ने कहा कि सूरत की कपड़ा मंडियों को एक मंच पर लाना समय की मांग है। इससे न केवल व्यापारिक पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं या विवादों की जानकारी भी समय पर सभी व्यापारियों तक पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि फोस्टा एप्लीकेशन व्यापारियों के लिए एक संजीवनी सिद्ध होगी, जिसके माध्यम से एक क्लिक में किसी व्यापारी के विरुद्ध दर्ज शिकायत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
फोस्टा प्रतिनिधियों ने संगठन की वर्तमान गतिविधियों, आगामी योजनाओं और सदस्यता से होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। व्यापारियों को फोस्टा एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसका नियमित और सक्रिय उपयोग करने की अपील की गई।
बैठक में वीटीएम मार्केट अध्यक्ष श्री विनय शाह, फोस्टा के अन्य पदाधिकारीगण तथा आसपास की प्रमुख मार्केटों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फोस्टा का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का समाधान एक साझा मंच पर करना, उनके हितों की रक्षा करना और पूरे टेक्सटाइल उद्योग को संगठित एवं सशक्त बनाना है।