
cसूरत।दक्षिण गुजरात क्षेत्र के रेलवे से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटील की अगुवाई में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को 28 जुलाई 2025, सोमवार को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सूरत महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री परेशभाई पटेल एवं रेलवे पीएसी समिति के पूर्व सदस्य श्री छोटुभाई पाटील भी उपस्थित रहे।
रजुआत में मुख्य रूप से सूरत से उत्तर भारत और पूर्व भारत जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु उधना-बनारस, उधना-पटना एवं उधना-पूरी ट्रेनों के संचालन की मांग की गई। साथ ही, वलसाड ज़िले के वापी एवं उमरगाम जैसे क्षेत्रों से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले हजारों यात्रियों को राहत देने हेतु दो नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत की भी मांग रखी गई।
इसके अतिरिक्त इंदौर दुरंतो, हिसार दुरंतो और हापा दुरंतो ट्रेनों का सूरत रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई। सूरत से गुजरने वाली 57 ट्रेनों में आपातकालीन कोटा (Emergency Quota) उपलब्ध नहीं होने की समस्या उठाते हुए, इन सभी ट्रेनों में कोटा निर्धारित करने की भी अपील की गई।
ज्ञापन में सूरत-भुसावल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने, नवसारी एवं बिलिमोरा से नई ट्रेनों की शुरुआत, तथा पहले डबल डेकर के रूप में संचालित फ्लाइंग रानी ट्रेन में वर्तमान में सामान्य कोच लगाए जाने के कारण यात्रियों की घटती संख्या पर चिंता जताई गई और इसमें सुधार की मांग की गई।
इसके अलावा नवसारी स्टेशन के विकास, उधना स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज को यार्ड तक बढ़ाने, तथा सूरत से नासिक के लिए नंदुरबार-धुलिया होकर ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग भी प्रस्तुत की गई।
साथ ही, सूरत महानगर पालिका द्वारा एमएमटीएस प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्रालय को दी गई जमीन की राशि अब तक वापिस नहीं की गई है, उसे सूरत महानगर पालिका को लौटाने की भी मांग रखी गई।
चर्चा के अंत में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को नवसारी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।