सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

श्री योग गुरु सम्मान समारोह 2025 महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि द्वारा सूरत में भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

योग गुरुओं के समर्पण को मिला गरिमामयी सम्मान, विशेष बच्चों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

सूरत।महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि, सूरत टीम के तत्वावधान में “श्री योग गुरु सम्मान समारोह 2025” का आयोजन शांतम, रीगा स्ट्रीट, कैनाल रोड स्थित प्रांगण में अत्यंत भव्य एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन उन योग गुरुओं को समर्पित था जिन्होंने समाज को स्वास्थ्य, संतुलन और सकारात्मक दिशा प्रदान की है।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगल प्रार्थना और विद्याश्री अकैडमी, सूरत के विशेष बच्चों द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक देशभक्ति गीत से हुई, जिसने समस्त उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात विशेष बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस विशेष अवसर पर सूरत के अग्रणी 11 योग गुरुओं हरपाल शास्त्री,अनिश रंगरेज, कमलेश मसालावाला,दिनेशभाई चौधरी,नेहा सोलंकी,राकेश पांडे, सुरेंद्र गाड़िया,स्नेहलता वर्मा,
अलका सांखला,नम्रता वर्मा, वीनूभाई मेवछा को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष वीरा निशा सेठिया ने स्वागत भाषण में सभी योग गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी और योग को मानव जीवन का आधार बताया। उन्होंने सभी को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद कुणाल सेलर, सुनीता विजय गुर्जर, “रबर गर्ल ऑफ इंडिया” अन्वी झंझरूकिया, महावीर इंटरनेशनल एपेक्स उपाध्यक्ष गणपत भंसाली एवं विनोद अग्रवाल (शांतम परिवार) की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का मंच संचालन संयोजिका वीरा संगीता राठी एवं अनीता राठी द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं सुंदर ढंग से किया गया।इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा वीरा स्मृति जैन, मीनाक्षी जैन, रीना जैन, लता जैन, नीलम डागा, मोनिका गदिया सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
सचिव वीरा सुमन जैन ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, योग गुरुओं, प्रतिभागियों एवं आयोजन में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।मुख्य आकर्षण के रूप में विशेष बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button