कारगिल विजय दिवस पर भाजपा द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि और सैनिकों का सम्मान

सूरत। भारतीय जनता पार्टी – सूरत महानगर द्वारा 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
भाजपा सूरत महानगर ने कारगिल चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को याद किया और पार्टी के मुख्य कार्यालय पंडित दीनदयाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक श्री मनमोहन शर्मा, श्री एन.के. देसाई, श्री जयंतीभाई समेत बड़ी संख्या में सूरत महानगर के पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा सूरत महानगर अध्यक्ष श्री परेश पटेल, महापौर श्री दक्षेश मावाणी, महामंत्री श्री किशोरभाई बिंदल, श्री कालुभाई भीमनाथ, विधायक श्री पूर्णेश मोदी, डिप्टी मेयर डॉ. नरेंद्र पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष श्री रंजन पटेल, शासक पक्ष नेता श्रीमती शशिबेन त्रिपाठी, मुख्य सचेतक श्री धर्मेश वाणियावाला, भाजपा उपाध्यक्ष श्री पंकज देसाई व श्री रसिक पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री भाविन टोपिवाला, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शीलाबेन तारपरा, नगरसेवकगण तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।