श्री विश्वकर्मा जागरण समिति द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन
संत चरणदास जी महाराज का आगमन, कलाकारों ने भजनों से बांधा सम

सूरत (भटार)। दिनांक 23 जुलाई की रात्रि, श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल (सुथार समाज) के भटार स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सत्संग भवन में श्री विश्वकर्मा जागरण समिति द्वारा “एक शाम श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम” भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विशेष शोभा संत चरणदास जी महाराज के पावन आगमन से बढ़ी। महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म, जागरण एवं लोकाचार पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने जीवन में सात्विक खान-पान और शुद्ध रहन-सहन को आवश्यक बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति का आधार हमारी दिनचर्या और आचरण है, जिसे शुद्ध और संयमित रखना चाहिए।
भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकारों हरिदास, राजूदास, हेमन्त गिरी, कन्हैयालाल, गेनाराम शर्मा और श्रवण धामू ने भक्तिमय भजनों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।
समाज भवन में चल रहे चातुर्मास सत्संग की भी जानकारी दी गई, जो प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित हो रहा है और यह श्रृंखला आगामी 3 सितम्बर तक चलेगी।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष मोहनराम सुथार सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य – छोटुलाल, करण, प्रेमाराम, सत्यनारायण, मुन्नाराम, मूलाराम, बाबूलाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रवण धामू ने कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से संतवाणी का श्रवण किया और समाज की एकजुटता एवं धार्मिक चेतना को प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया।