गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“अराउंड दी वर्ल्ड” थीम पर हुआ सावन सिंधारा का आयोजन

सूरत।अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा सावन सिंधारा का आयोजन शनिवार को पाल में किया गया। “अराउंड दी वर्ल्ड” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलायें विदेश भ्रमण के अनुसार परिधान में आई। कार्यक्रम के लिए हॉल को अनेकों देशों की थीम पर प्रसिद्ध जगहों के अनुरूप सजाया गया। आयोजन में महिलाओं को अनेकों गेम खिलाए गए एवं पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर संघ की अध्यक्ष ज्योति पंसारी, सचिव वीणा बंसल, स्नेहलता कादमावाला, मंजू जालान, पदमा तुलस्यान, सविता सिंघानियाँ, रीना गाड़ोदिया, मीनू पोद्दार सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहें।