“एक राखी देश के रक्षक के नाम” कार्यक्रम के तहत 11 हजार राखियां भेजी गईं

सूरत। राजस्थान युवा संघ द्वारा “एक राखी देश के रक्षक के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत देश के वीर जवानों के लिए राजस्थान युवा संघ और एसवी पब्लिक स्कूल के सहयोग से कुल 11,000 राखियां भेजी गईं।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ गीत के साथ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि लिंबायत क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता बेन पाटिल, सूरत के मीडिया एवं पत्रकारिता के आधार स्तंभ श्री मनोज मिस्त्री और उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।
अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा कि हमारे वीर सैनिक दिन-रात अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा में लगे रहते हैं। जब यह राखियां उनके पास पहुंचेंगी तो उन्हें आम नागरिकों का स्नेह और सम्मान महसूस होगा, जिससे उनका उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
मीडिया प्रतिनिधि मनोज मिस्त्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह राखियां देश के सैनिकों के प्रति आम भारतीयों की श्रद्धा, प्रेम और सम्मान का प्रतीक हैं।
विधायक संगीता बेन पाटिल ने अपने उद्बोधन में राजस्थान युवा संघ और एसवी पब्लिक स्कूल की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैनिकों के प्रति यह प्रेम और सम्मान प्रेरणादायक है और हर नागरिक को सेना के प्रति इसी भावना से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर संघ की महिला कार्यकर्ता, एसवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 11,000 राखियों की पैकिंग कर भारतीय सेना को भेजी।
कार्यक्रम के अंत में राजस्थान युवा संघ के उपाध्यक्ष एवं एसवी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ताराचंद ढाका ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं मेहमानों का आभार प्रकट किया।