अहमदबादगुजरातसूरत सिटी

सूरत एयरपोर्ट के फ्लाईंग रूट में बाधक चार बिल्डिंगों का होगा डिमार्केशन

मगदल्ला की एलएंडटी कॉलोनी, वेसु के सर्जन पैलेस, रविरत्न अपार्टमेंट और फ्लोरेंस अपार्टमेंट में 22 जुलाई से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी

सूरत एयरपोर्ट के फ्लाईंग रूट में बाधक चार बिल्डिंगों का होगा डिमार्केशन,रहवासियों की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू होगी

सूरत। अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद सर्तक हुई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सूरत महानगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम ने सूरत एयरपोर्ट के फ्लाईंग रूट में अवरोधक निर्माण पर सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत मगतल्ला स्थित एलएंडटी कॉलोनी, वेसु स्थित सर्जन पैलेस, रविरत्न अपार्टमेंट और फ्लोरेंस अपार्टमेंट में आगामी 22 जुलाई को बाधक निर्माण का डिमार्केशन रहवासियों की मौजूदगी में किया जाएगा। इसके बाद बाधक निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्राप्त जानकारी अनुसार अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश की घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा के तहत सूरत में भी फ्लाईंग रूट के आसपास सर्वे कराया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वेयर स्टाफ, सूरत महानगर पालिका के शहरी विकास विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। रिपोर्ट में सामने आया कि पुराने और नए सर्वे रिपोर्ट में अक्षांश-रेखांश और डिमार्केशन में विसंगति पाई गई। चारों बिल्डिंगों के सभी ब्लॉकों को केवल “ए” ब्लॉक दर्शाया गया जिससे किस हिस्से का निर्माण तोड़ना है, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

जिला प्रशासन के मुताबिक, इस विसंगति को लेकर प्रांत अधिकारी विक्रम भंडेरी ने चारों बिल्डिंग के अध्यक्षों और बिल्डरों को नोटिस जारी किए थे। रहवासियों और बिल्डरों की आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा कर पुनः डिमार्केशन करने का निर्णय लिया गया है।

अब आगामी 22 जुलाई को मगतल्ला की एलएंडटी कॉलोनी, वेसु की सर्जन पैलेस, रविरत्न अपार्टमेंट और फ्लोरेंस अपार्टमेंट में रहवासियों की उपस्थिति में दोबारा सर्वे कर स्पष्ट डिमार्केशन किया जाएगा। इसके बाद फ्लाईंग रूट में बाधक निर्माण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी प्रकार की सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए यह प्रक्रिया तय की है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को समाप्त किया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button