डायमंड, टेक्सटाइल एवं अध्यात्म सिटी सूरत में 20 जुलाई को सर्वमंगलमय वर्षावास कार्यक्रम का भव्य आयोजन
संगीतकार मनन सिंघवी व शासन शाह की प्रस्तुतियाँ रहेंगी मुख्य आकर्षण

सूरत।डायमंड, टेक्सटाइल और अध्यात्म नगरी सूरत में बाड़मेर जैन श्रीसंघ एवं सर्वमंगलमय वर्षावास समिति सूरत द्वारा आगामी 20 जुलाई 2025, रविवार को विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। यह कार्यक्रम पर्वत पाटिया स्थित श्री कुशल दर्शन दादाबाड़ी में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा।
गुरु भक्त राजू नागड़दा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महामहोत्सव प्रेरक, संयम सारथी शासन प्रभावक, प. पू. श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-8 की पावन निश्रा एवं अष्टापद तीर्थ प्रेरिका प.पू.सा. श्री जिनशिशुप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की शिष्या प.पू. श्री प्रमोदिताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा-3 के पावन सानिध्य में यह आयोजन होगा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य आत्मा को “आधि से आराधना की ओर, व्याधि से वैराग्य की ओर, उपाधि से उपासना की ओर तथा संसार से संयम की ओर” प्रेरित कर परमात्मा में रूपांतरित करना है।
कार्यक्रम में आत्मानुशासन का अनन्य अध्यात्मिक आयाम प्रस्तुत होगा जिसमें “उपकार स्मरणार्थ – भावभरी संवेदना” का संगम देखने मिलेगा। भक्ति के सुरों से मन को छूने वाले सुप्रसिद्ध भजन गायक मनन सिंघवी एवं शासन शाह अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे जो आयोजन का विशेष आकर्षण रहेंगे।
बाड़मेर जैन श्री संघ एवं सर्वमंगलमय वर्षावास समिति द्वारा
समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की विनम्र विनती की है।