businessगुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्याम संगिनी टैक्सटाइल मार्केट में नई कार्यकारिणी गठित
अनूप जालान तीसरी बार अध्यक्ष, वीरभान बंसल सचिव नियुक्त

सूरत। सूरत कडोदरा रोड स्थित कुंभारिया क्षेत्र की श्याम संगिनी टैक्सटाइल मार्केट को-ऑपरेटिव सर्विस सोसायटी लिमिटेड की गुरुवार को आयोजित आम बैठक में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
बैठक में अनूप जालान को लगातार तीसरी बार सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, वीरभान बंसल को सचिव एवं प्रमोद जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अशोक अग्रवाल, हरिप्रसाद झंवर, हनुमान झंवर, मीनेश शाह, प्रदीप अग्रवाल, विकास बुधिया, महेश गुप्ता एवं जगदीश चौधरी को मनोनीत किया गया।नई कार्यकारिणी के चयन पर व्यापारियों में उत्साह देखा गया।