
सूरत। शिव शक्ति मार्केट में हुई दुर्घटना के बाद राहत सहायता हेतु बनाए गए रिलीफ फंड को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। रिलीफ फंड की निगरानी के लिए गठित विशेष समिति ने जानकारी दी है कि अपेक्षित धनराशि एकत्र नहीं हो पाने के कारण समिति एवं शिव शक्ति मार्केट मैनेजमेंट ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया था कि सभी दानदाताओं को उनकी जमा की गई राशि लौटाई जाएगी।
समिति के अनुसार अधिकांश दानदाताओं को उनकी जमा राशि पहले ही वापस की जा चुकी है। कुछ दानदाताओं को उनकी राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है, हालांकि कुछ लेनदेन की विस्तृत जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दानदाता को अब तक उनकी राशि वापस नहीं मिली है तो वे आगामी 15 दिनों के भीतर फोस्टा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्हें अपना भुगतान प्रमाण जैसे बैंक रसीद, चेक काउंटरफाइल या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिटेल प्रस्तुत करनी होगी। समिति द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शेष राशि लौटाई जाएगी।
शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड समिति ने सभी दानदाताओं से समय पर संपर्क कर अपनी राशि प्राप्त करने की अपील की है।