पर्वत पटिया तेरापंथ महिला मंडल में शपथ ग्रहण एवं दायित्व हस्तांतरण समारोह संपन्न

सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में पर्वत पटिया महिला मंडल का शपथ ग्रहण एवं दायित्व हस्तांतरण समारोह जैन संस्कार विधि से भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण एवं प्रेरणा गीत से हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रंजना कोठारी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन बैद एवं उनकी नवगठित टीम को मंगलमय कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। डॉ. कोठारी ने देव, गुरु और धर्म की साक्षी में सुमन बैद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्ष सुमन बैद ने अपनी टीम की घोषणा कर सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।
दूसरे चरण में जैन संस्कारक पवन बुच्चा ने मंत्रोच्चार के साथ जैन विधि अनुसार कार्यक्रम को पूर्ण कराया। इस अवसर पर महासभा कार्यकारिणी सदस्य प्रदीपजी, तेयुप उपाध्यक्ष भरतजी एवं रंजना बोकड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। निवर्तमान अध्यक्ष रंजना कोठारी एवं चेष्टा जी ने भावुक क्षणों में दायित्व का सौंपना किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष कुसुम बोथरा ने कुशलतापूर्वक किया। मंत्री मधु झाबक ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में महिला मंडल की बहनों की सक्रिय उपस्थिति रही और कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ।