अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

जोधपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जोधपुर स्थित अग्रवाल संस्थान में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, मुख्य अतिथि मनोज कुमार गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता, महामंत्री राजेश भारूका, कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल सहित पदाधिकारियों ने किया।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत देशभर में 50 लाख वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। साथ ही जल संरक्षण हेतु जल संचय जनभागीदारी अभियान चलाया जाएगा। डॉ. सुशील गुप्ता ने “अग्रसेन अग्रोहा अग्रवाल वेबसाइट” का शुभारंभ किया, जिसमें समाज की जनसंख्या, सामाजिक संस्थानों और रोजगार से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
संगठन ने विवाह योग्य युवक-युवतियों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तय की तथा प्री-वेडिंग शूट पर रोक का निर्णय दोहराया। 4 दिसंबर महालक्ष्मी वरदान दिवस पर देशभर में आयोजन होंगे और पंचकूला (हरियाणा) में “अग्रमठ” स्थापित करने की योजना घोषित की गई। युवाओं के लिए खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
बैठक का संचालन महामंत्री राजेश भारूका ने किया जिसमें देशभर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन पश्चिमी राजस्थान इकाई के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।