पर्वत पाटिया में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न, सात बच्चों ने लिया आध्यात्मिक संकल्प

सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, सूरत द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन पर्वत पाटिया स्थित स्थल पर उपासक चंद्रप्रकाश परमार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपासक श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। उन्होंने प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से नमस्कार महामंत्र की महत्ता और प्रभाव को सरल शब्दों में समझाते हुए बच्चों एवं उपस्थितजनों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का प्रयास किया।
इस अवसर पर 9 वर्ष के 7 बच्चों को मंत्र दीक्षा प्रदान की गई। बच्चों को प्रतिदिन 21 बार नमस्कार महामंत्र जपने तथा अन्य आध्यात्मिक संकल्पों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशिक्षिका कुसुम बोथरा ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षिकाओं और प्रतिभागी बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष अमित बुच्चा एवं उनकी टीम, उपासिका राजू देवी बोथरा, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू पिंचा, अन्य 15 प्रशिक्षिका बहनों तथा 85 से अधिक बच्चों की उपस्थिति रही।
संगठन मंत्री प्रयाग नाहटा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।