अग्रवाल विकास ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के श्याम कुंज हॉल में सुबह ग्यारह बजे से किया गया। सभा की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार में स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया। सभा में ट्रस्ट के सचिव अनिल शोरेवाला द्वारा पूरे वर्ष के दौरान किए गए कार्यों एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। सभा में नवनियुत महिला एवं युवा शाखा के अध्यक्षों का सम्मान किया गया। सभा के अंत में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक साधारण सभा में ट्रस्ट के आईपीपी संजय सरावगी, सहसचिव दिनेश बंसल, सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक) सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।