businessक्राइमगुजरातसूरत सिटी

सचिन वीवर्स के साथ हुई 39.34 लाख रुपये की धोखाधड़ी

दलाल समेत पांच व्यापारियों ने ग्रे कपड़ा उधारी में लेकर किया पलायन, भुगतान किए बिना दुकानें बंद कर हुए फरार

सूरत। सचिन जीआईडीसी में स्थित पावरलूम उद्योग से जुड़े एक वीवर के साथ दलाल समेत पांच व्यापारियों द्वारा 39.34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 45 दिन की उधारी पर ग्रे कपड़ा खरीदा और बाद में दुकानों पर ताले लगाकर फरार हो गए। परेशान होकर आखिरकार वीवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, अलथाण स्थित शिव रेसिडेंसी में रहने वाले 26 वर्षीय प्रिंस हितेशभाई ठडेश्वर सचिन जीआईडीसी में “शिल क्रिएशन” और “भगवती क्रिएशन” नामक फर्मों के तहत एयरजेट मशीन द्वारा कपड़ा निर्माण का कार्य करते हैं। अप्रैल 2024 से 1 अप्रैल 2025 तक की अवधि में प्रिंस ने दलाल अरविंद उर्फ अतुल वघासिया (निवासी – अलथाण) के माध्यम से चार व्यापारियों को कुल 39,34,983 रुपये का ग्रे कपड़ा 45 दिनों की उधारी पर सप्लाई किया था।
प्रिंस ने कपड़ा दलाल अतुल वघासिया के मार्फ़त, राजेंद्र जयंतीलाल मोदी – साक्षी फैब्रिक्स, रघुवीर स्कारलेट, सारोली 1,81,911 रुपये का,रिज़वान सैयद आबिद हुसैन उर्फ जगदीश कुमावत – महावीर ट्रेडिंग, खटोदरा जीआईडीसी को 16,19,552 रुपये का,राहुलकुमार हस्तीमल जैन – मेवाड़ी ट्रेडिंग, ऋतुराज अवध मार्केट, गोडादरा 16,15,552 रुपये का सत्यम विश्वकर्मा – बालाजी इम्पेक्स, लक्ष्मणनगर, गोडादरा 5,18,092 रुपये का ग्रे कपड़ा बेचा था।

उधारी की निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद जब प्रिंस ठडेश्वर ने भुगतान की मांग की, तो व्यापारियों ने टालमटोल करते हुए झूठे वादे किए और फिर दुकानों पर ताले लगाकर मोबाइल बंद कर फरार हो गए। दूसरी ओर, दलाल अरविंद वघासिया ने भी खुद को असहाय बताकर हाथ खड़े कर दिए।

घटना के बाद प्रिंस ठडेश्वर को यह स्पष्ट हो गया कि उनके साथ सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने सचिन जीआईडीसी पुलिस थाने में दलाल समेत पांचों व्यापारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button