Uncategorized

मार्केट में निवेश के लिए एंट्री जितनी ज़रूरी, एक्जिट भी उतनी ही अहम: रोहन मेहता

चैंबर द्वारा ‘स्टॉक मार्केट में एक्जिट की कला और विज्ञान’ विषयक सेमिनार का आयोजन

सूरत।दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025, बुधवार को शाम 5:30 बजे सरसाणा स्थित ‘संहति’ में ‘स्टॉक मार्केट में एक्जिट की कला और विज्ञान’ विषयक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।

इस अवसर पर टर्टल वेल्थ के सीईओ एवं फंड मैनेजर श्री रोहन मेहता ने निवेशकों को स्टॉक मार्केट में एंट्री और एक्जिट की रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

चैंबर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि निवेश के समय अधिकांश निवेशक एंट्री पर ज़्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन वास्तव में लाभदायक निवेश के लिए जितनी ज़रूरी एंट्री होती है, उतनी ही ज़रूरी एक्जिट स्ट्रैटेजी भी होती है – चाहे वह मुनाफा बुक करने के लिए हो या नुकसान को कम करने के लिए। इसी समझ को विकसित करने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया गया।

श्री रोहन मेहता ने कहा कि स्टॉक मार्केट में केवल मुनाफा कमाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि सही समय और सही कारण से स्टॉक से बाहर निकलने की समझ भी ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि अक्सर निवेशक लालच में आकर मुनाफे में रहते हुए भी स्टॉक में बने रहते हैं और जब नुकसान होने लगता है तब घबराकर बाहर निकलते हैं, जो कि सबसे बड़ी भूल है।

उन्होंने सफल एक्जिट के लिए इमोशनल कंट्रोल, रणनीतिक योजना और मार्केट सायकल की समझ को आवश्यक बताया। साथ ही निवेशकों को एक्जिट के मंत्र और टूल्स – जैसे ज़ोन, स्कोर, रेटिंग और एक्जिट प्राइस (स्टॉप लॉस) की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर निवेश के लिए लक्ष्य और स्टॉप लॉस पहले से निर्धारित करना चाहिए और समय-समय पर मूल्यांकन करते रहना चाहिए कि क्या अब बाहर निकलना उपयुक्त होगा।

श्री मेहता ने बताया कि डर और लालच पर काबू पाकर तथ्यों के आधार पर निर्णय लेना सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे प्रोफेशनल निवेशक पोर्टफोलियो की नियमित निगरानी और री-अलोकेशन के ज़रिए बेहतर रिटर्न प्राप्त करते हैं।

डेटा आधारित निर्णय, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ की गई एक्जिट योजना निवेश को स्थिर और लाभकारी बना सकती है। उन्होंने निवेशकों को पूंजी की हानि, वैकल्पिक अवसर लागत, समय सुधार और आत्म-संदेह जैसे पहलुओं पर भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में चैंबर के मानद मंत्री श्री बिजल जरीवाला, ग्रुप चेयरमैन श्री कमलेश गजेरा, कैपिटल एंड कमोडिटी मार्केट कमिटी के चेयरमैन श्री अयूब याकूब अली, को-चेयरमैन श्री दीपेश पारिख और बालकृष्ण वघासिया सहित सूरत के अनेक निवेशक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री दीपेश पारिख ने किया और अंत में बालकृष्ण वघासिया ने सभी अतिथियों एवं निवेशकों का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में निवेशकों ने एक्जिट रणनीति से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर श्री रोहन मेहता ने दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button