तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा, अणुव्रत समिति जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह एवं मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा, अणुव्रत समिति जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह एवं मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन
जोधपुर। तेरापंथ भवन अमर नगर मै मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम बड़े उल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवकार महामंत्र से साध्वी श्री कुंदन प्रभाजी
ने कार्यक्रम की शुरुआत की ज्ञानशाला संयोजक श्री बीआर जैन ने मन्त्र दीक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये,तत्पश्चात मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम समायोजित किया गया, त्रिपदी वंदना से ज्ञानशाला के बच्चों ने साध्वी जी को वंदना की और साध्वी श्री जी द्वारा ज्ञानशाला के 8 बच्चों को मंत्र दीक्षा ग्रहण करवाई गई।
तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा और अणुव्रत समिति जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विजय गीत से हुई, जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष मिलन बांठिया ने पधारे हुवे अतिथियों कैलाश जैन,अभातेयुप नेत्रदान राष्ट्रीय सहप्रभारी,डॉ.मोहन तातेड़,सुरेश जीरावला, सरदारपुरा शाखा प्रभारी संदीप ओस्तवाल अभातेयुप समिति सदस्य रोशन बागरेचा का स्वागत है अभिवादन किया।
तत्पश्चात सभाध्यक्ष सुरेश जीरावला ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया।
तेयुप निववर्तमान अध्यक्ष मिलन बांठिया ने सत्र 2024 -25 के तेयुप के आयामो के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। नवनियुक्त अध्यक्ष मनसुखलाल संचेती और 2025-26 के लिए घोषित उनके पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।
आज इस कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ. एकलव्य ए भंसाली और उनकी टीम को विजयराज सा मेहता ने शपथ दिलाई
साध्वी श्री कुंदन प्रभा जी ने अपने मंगल उदबोधन में नवमनोनीत अध्यक्ष और गठित टीम के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। साध्वी श्री कुंदन प्रभाजी जी ने युवक परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों और अणुव्रत समिति जोधपुर को दायित्व निर्वहन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि संघ के प्रति सभी श्रावक-श्राविका को अपना दायित्व निभाना चाहिए।
साध्वी श्री ने युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों और राष्ट्र हितों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी और कहा कि समाज और राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब युवा पीढ़ी आदर्श बने। उन्होंने सभी संस्थाओं के सदस्यों को धर्म में आगे बढ़ने और संघ व देश के विकास में योगदान देने की मंगलकामना की। जोधपुर की सभी संस्थाओं को मिलजुल कर कार्य करने की शुभाशंसा भी दी।
महिला मंडल अध्यक्ष दिलख़ुश नव निर्वाचित सभी तेयुप एवं अणुव्रत पदाधीकारीयों को बधाई दी। आभार ज्ञापित तेयुप सरदारपुरा के मंत्री देवी चंद तातेड़ ने किया
आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन और संयोजन नरेंद्र सेठिया ने किया।