गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
अंकित झुनझुनवाला अध्यक्ष,भरत सर्राफ सचिव बने
अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की कार्यकारिणी का गठन

सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन गुरुवार को रात आठ बजे से सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया।
सभा में गत वर्ष में किए गए कार्यों एवं आयोजनों का विवरण दिया गया। सभा में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में अंकित झुनझुनवाला को अध्यक्ष, मोहित भिवानीवाला को उपाध्यक्ष, भरत सर्राफ को सचिव, संचित गोयल को कोषाध्यक्ष, समवेद पंसारी को सहसचिव, सौरभ जालान को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा गर्ल पॉवर टीम में कीर्ति गर्ग, दिशिता गोयल, वर्षिता अग्रवाल एवं यशवी अग्रवाल को लिया गया।
इस मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव अनिल शोरेवाला, सहसचिव दिनेश अग्रवाल सहित युवा शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।