कल सूरत में सिरीवी समाज भवन में संत प्रवर विज्ञान देवजी की स्वर्वेद कथा
रविवार को विहंगम योग संत समाज का समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव

सूरत।विहंगम योग संत समाज के 102वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। “आत्म-जागरण से राष्ट्र-जागरण” के उद्देश्य से काश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही स्वर्वेद यात्रा के अंतर्गत विहंगम योग संत समाज, गुजरात शाखा, सूरत द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2025, रविवार को एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन सीरवी समाज भवन, आई माता चौक, पर्वत पाटिया, सूरत में सम्पन्न होगा, जिसमें सद्गुरु उत्तराधिकारी एवं संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज के पावन सान्निध्य में स्वर्वेद कथा का दिव्य आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उमराहा, वाराणसी स्थित स्वर्वेद महा मंदिर धाम में आगामी 25-26 नवम्बर 2025 को आयोजित 25,000 कुंडीय ज्ञान स्वर्वेद महायज्ञ के महाभव्य आयोजन की जानकारी भी दी जाएगी।
विहंगम योग संत समाज, गुजरात की ओर से इस कथा एवं महायज्ञ में भाग लेने हेतु सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।