
धोखेबाजों से सावधान करने ‘बी अलर्ट’ वेबसाइट लॉन्च-मस्कती क्लॉथ महाजन की पहल
अहमदाबाद।मस्कती क्लॉथ महाजन ने व्यापारियों को धोखेबाजों से सतर्क करने के उद्देश्य से ‘bealert.info’ नामक निःशुल्क वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट उन व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ चेतावनी देती है जो उधारी पर माल लेकर भुगतान नहीं करते।
महाजन अध्यक्ष गौरांग भगत ने बताया कि वेबसाइट पर कोई भी व्यापारी निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सिविल मामले, बाउंस चेक की शिकायतें, पुलिस या एसोसिएशन में दर्ज शिकायतें अपलोड कर सकता है। साथ ही, जिन व्यक्तियों या कंपनियों से बकाया राशि वसूली शेष है, उनके विवरण भी इस पोर्टल पर डाले जा सकते हैं।
नई कपड़ा मार्केट चौक स्थित एलईडी स्क्रीन पर भी इन डिफॉल्टरों की सूची प्रदर्शित की जाएगी, जिससे अन्य व्यापारी सतर्क रहें।
गौरांग भगत ने बताया कि इस डिजिटल पहल से कई व्यापारियों को लाभ मिला है, और कई डिफॉल्टरों ने बकाया भुगतान भी किया है। वेबसाइट देशभर से कभी भी एक्सेस की जा सकती है, जिससे व्यापारी अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।www.balert.info नामक इस वेबसाइट पर 273 डिफॉल्टर घोषित किए गए हैं।इस वेबसाइट पर फिलहाल विभिन्न क्षेत्रों के कुल 422 व्यापारियों का पंजीकरण हुआ है। इनमें से 273 व्यापारियों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है, जिनकी कुल बकाया राशि ₹10.43 करोड़ से अधिक है। अब व्यापारी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अन्य व्यापारियों को सतर्क (एलर्ट) कर सकते हैं।
इस पहल के माध्यम से अब तक ₹46 लाख की राशि की रिकवरी भी हो चुकी है और भुगतान करने वाले 48 डिफॉल्टरों के नाम डिलीट किए जा चुके हैं। इस वेबसाइट को 15,500 से अधिक लोगों ने विज़िट किया है, जिनमें केवल भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, यूके, कनाडा, नेपाल जैसे देशों के व्यापारी भी शामिल हैं।
महाजन का कहना है कि यह सुविधा न्याय प्रणाली पर अतिरिक्त भार डाले बिना समाधान उपलब्ध कराने का एक प्रयास है। संगठन ने गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अन्य व्यापारिक संगठनों से सहयोग कर इस वेबसाइट की जानकारी फैलाने की भी पहल की है।