पर्वत पाटिया महिला मंडल की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, सुमन बैद बनीं नई अध्यक्ष

सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में पर्वत पाटिया महिला मंडल की वार्षिक साधारण सभा 8 जुलाई 2025 को तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र व भिक्षु अष्टकम से हुआ। प्रेरणा गीत के सामूहिक संगान के बाद निवर्तमान अध्यक्ष रंजना कोठारी ने कार्यकाल के अनुभव साझा किए व त्रुटियों के लिए क्षमा याचना की।
मंत्री चेष्टा कदमालिया ने 2023-25 की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष अंजू धाकड़ ने आय-व्यय विवरण रखा। संविधान व श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन क्रमशः कुसुम बोथरा व मनोज गंग ने किया।
द्वितीय चरण में मुख्य चुनाव अधिकारी कुसुम बोथरा व सह चुनाव अधिकारी ललिता पारख ने अध्यक्ष पद हेतु सुमन बैद के मनोनयन की घोषणा की। उनके साथ मधु झाबक को मंत्री व तमन्ना को कन्या मंडल संयोजिका नियुक्त किया गया।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतम ढेलडिया, मंत्री प्रदीप गंग, तेयुप अध्यक्ष अमित बुच्चा सहित पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा बोथरा व आभार मधु सिंघी ने व्यक्त किया। सभा के समापन पर सांध्यकालीन भोजन का आयोजन हुआ।