धर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

महामना आचार्य भिक्षु का जन्म त्रि शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह

तेरापंथ धर्म संघ के आधप्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के जन्म त्रि शताब्दी वर्ष का प्रारंभ पर्वत पाटीया में उपासक पवन‌ छाजेङ व चंद्रप्रकाश परमार की गरीमामय उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण उपासक पवन व चंद्रप्रकाश ने नमस्कार महामंत्र के संगान से किया। उपासक ने बताया कि आचार्य श्री के जन्म को 300 वर्ष पूरे हो चुके हैं 8 जुलाई से आगामी 1 वर्ष तक चलने वाला त्रि शताब्दी वर्ष के बारे में बताते हुए उपासक ने आचार्य भिक्षु की जीवनी के बारे में बताया ।सभी श्रावक समाज को प्रेरणा लेने को कहा। आचार्य भिक्षु ने अनेक कष्टों का सामना किया। लेकिन उनकी संकल्प शक्ति इतनी मजबूत थी तो उनके कदम कभी डगमगाए नहीं ।साथ ही तेले की तपस्या व एकासन तप श्रावक समाज ने किया| और रात्रि कालीन धम्म जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया। इस अवसर पर महासभा के कार्यकारिणी सदस्य व सभा मंत्री प्रदीप गंग,तेयुप उपाध्यक्ष शैलेश चंडालिया ने अपने भाव रखे और अन्त में सभा उपाध्यक्ष संजय बोहरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया और उपासक श्री ने मंगलपाठ सुनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button