डॉ. राजेंद्र मुनि का चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को वेसू में

सूरत। श्रमण संघीय उपाध्याय पुष्कर मुनि म.सा. एवं आचार्य देवेंद्र मुनि म.सा. के शिष्य प्रशिष्य, प्रवर्तक डॉ. राजेंद्र मुनि म.सा. तथा साध्वी डॉ. सुलक्षणा श्री म.सा. सहित साधु-साध्वी वृंद का चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को वेसू स्थित श्री गुरु पुष्कर देवेंद्र सभागार में होगा।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री गुरु पुष्कर देवेंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट तथा गुरु पुष्कर भवन के अध्यक्ष गणेश भोगर ने जानकारी दी कि चातुर्मास प्रवेश के उपलक्ष में धर्म जागरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 7 बजे राजहंस क्रिमोना से प्रारंभ होकर गृहमार्ट के पास, केनाल रोड स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। वहां यह यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
महामंत्री मदनलाल दोशी ने बताया कि धर्मसभा में सामूहिक नवकार मंत्र जाप, प्रवचन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सूरत सहित विभिन्न नगरों से श्रद्धालु एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।