जीवन में रंग भरने की कला: चेम्बर द्वारा ‘अंब्रेला पेंटिंग’ वर्कशॉप का आयोजन
गर्भवती महिलाएं, डॉक्टर, गृहिणियां और युवा बने रंगों के साक्षी

सूरत। दक्षिण गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की आर्ट, कल्चर एंड हैंडीक्राफ्ट कमेटी द्वारा बुधवार, 3 जुलाई 2025 को नानपुरा स्थित समृद्धि में ‘अंब्रेला पेंटिंग वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिभागियों—जिनमें उद्यमी, डॉक्टर, गर्भवती महिलाएं, गृहिणियां और विद्यार्थी शामिल थे—ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छतरियों पर जीवन के रंगों को साकार किया।
वर्कशॉप में पेंटिंग विशेषज्ञ श्रीमती अवनी देसाई ने रंगों की समझ, डिजाइनिंग और तकनीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। चेम्बर की कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमती स्वातिबेन शেঠवाला ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ रचनात्मकता को उभारने के लिए था, बल्कि मोबाइल और कंप्यूटर से दूर रहकर तनावमुक्त अनुभव देने का एक माध्यम भी रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं में छिपी अभिव्यक्ति को बाहर लाना और हस्तकला के प्रति रुचि जागृत करना था। ऐसे आयोजन युवाओं को अपने टैलेंट को पहचानने और उसे रोजगार से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में चेम्बर के मानद मंत्री श्री बिजल जरिवाला ने स्वागत भाषण दिया। संचालन सह-अध्यक्ष सुश्री निमिषा पारिख ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री वनिता राव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की समन्वयक सुश्री मानसी विरानी ने फेकल्टी का परिचय कराया। इस अवसर पर चेम्बर के ग्रुप चेयरमैन सीए मयंक देसाई, लेडीज विंग की चेयरपर्सन एवं कमेटी की एडवाइजर श्रीमती मयूरी मेवावाला सहित कई महिला उद्यमी उपस्थित रहीं।