क्रिकेट प्रेमी ग्रुप द्वारा सीपीएल-1 का भव्य आयोजन, प्रेमी नाईटराइडर्स ने जीता खिताब
विजेता टीम ने इनामी राशि मां माजीसा धाम को की समर्पित

सूरत। क्रिकेट प्रेमी ग्रुप द्वारा आयोजित सीपीएल-1 (क्रिकेट प्रेमी लीग) का भव्य आयोजन सूरत के सुपर टर्फ ग्राउंड, गोड़ादरा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो विभिन्न टीमों में विभाजित होकर टूर्नामेंट में शामिल हुए।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रेमी नाईटराइडर्स और प्रेमी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रेमी नाईटराइडर्स ने प्रेमी सुपर किंग्स को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
राजस्थानी समाज के युवाओं में आपसी मेलजोल, प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते हैं। सूरत शहर में कपड़े के व्यापार से जुड़े प्रवासी युवा अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर इस प्रकार के खेल आयोजनों में भाग लेकर मनोरंजन और आत्मिक ताजगी का अनुभव करते हैं।
विजेता टीम को 51,000 रुपये की नकद इनामी राशि प्रदान की गई, जिसे टीम के कप्तान प्रकाश गांधी ने सूरत जिले के पलसाणा में निर्माणाधीन मां माजीसा धाम पर समर्पित करने का निर्णय लिया। उनका यह कदम सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में प्रेरणादायक माना गया।
आयोजन की सफलता में संजू मालू,दिनेश गांधी,भागीरथ राठी,जीतू चाण्डक आदि व आयोजकों, खिलाड़ियों और समाजजन का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय रहा।