चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने सूरत की अग्रणी औद्योगिक इकाइयों का किया दौरा
इंडस्ट्री फर्स्ट’दृष्टिकोण को मिलेगी और मजबूती:अध्यक्ष निखिल मद्रासी

प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धिविनायक नोट्स एंड प्रिंट्स प्रा.लि.लक्ष्मीपति साड़ीज़,श्रीजी डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स प्रा.लि.और जेबी इकोटेक्स लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित इकाइयों का दौरा किया।
सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने जून माह में सूरत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार, उत्पादन प्रक्रियाओं और पर्यावरणीय प्रबंधन की जानकारी प्राप्त करने हेतु इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धि विनायक नोट्स एंड प्रिंट्स प्रा. लि., लक्ष्मीपति साड़ीज़, श्रीजी डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स प्रा. लि. और जेबी इकोटेक्स लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित इकाइयों का दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने टेक्सटाइल निर्माण में प्रयुक्त आधुनिक मशीनी प्रक्रियाएं, स्क्रीन और डिजिटल प्रिंटिंग जैसी विविध प्रिंटिंग तकनीकों तथा उनमें उपयोग हो रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेक्नोलॉजी की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। कच्चे माल के आगमन से लेकर तैयार उत्पाद तक की समग्र प्रक्रिया को नज़दीक से समझा गया।
इसके साथ ही जल पुनः उपयोग, औद्योगिक कचरे के उचित प्रबंधन और पर्यावरण मानकों के पालन जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी ली गई। कुछ इकाइयों में सोलर एनर्जी, ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट और कार्बन फुटप्रिंट घटाने के प्रेरणादायक प्रयास भी देखने को मिले।
चैंबर प्रतिनिधियों का कहना था कि सूरत के उद्योग केवल उत्पादन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे वैश्विक गुणवत्ता मानकों और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी गंभीरता से लेते हैं। ये प्रयास सूरत की औद्योगिक सृजनशीलता और तकनीकी जागरूकता का श्रेष्ठ उदाहरण हैं। चैंबर ने इन इकाइयों के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग की भावना भी व्यक्त की।
चैंबर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि ऐसी इंडस्ट्रियल विज़िट्स उद्योगपतियों और संस्थानों के बीच सीधे संवाद की शुरुआत करती हैं, जिससे ‘इंडस्ट्री फर्स्ट’ जैसे दृष्टिकोण को और बल मिलता है। चैंबर केवल एक मंच नहीं बल्कि ज्ञान, दिशा और सहभागिता की राह भी खोलता है। इस प्रकार की विज़िट्स से नॉलेज शेयरिंग, नेटवर्किंग और सहविकास के नए द्वार खुलते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सूरत की टेक्सटाइल, प्रिंटिंग और डाइंग इंडस्ट्री देश में ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। यहां के उद्योगपति निरंतर नई तकनीकों को अपनाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में टिके रहने का प्रयास कर रहे हैं। चैंबर उनके इन प्रयासों को सही मंच प्रदान कर उनकी विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।