
सूरत।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर श्री विपुलभाई उधनावाला की नियुक्ति की गई है।
नवनियुक्त सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में श्री विपुलभाई उधनावाला का आज दिनांक 27 जून 2025 को दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यालय, सूरत में भव्य पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस और सेवा दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सूरत शहर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री बाबूभाई रायका, श्री हसमुखभाई देसाई, श्री धनसुखभाई राजपूत, वरिष्ठ नेता श्री होशंगभाई मिर्ज़ा, पालिका में पूर्व विपक्ष के नेता श्री प्रफुलभाई तोगड़िया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रईशा बेन शेख, युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहुलभाई रायका, पूर्व पार्षदगण सहित कांग्रेस विचारधारा से जुड़े समर्पित नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा सूरत शहर की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाने में नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विपुलभाई उधनावाला का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि कांग्रेस आने वाले समय में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका पूरी मजबूती से निभाएगी।