Uncategorized

 कैलाश नगर में महामांगलिक व गजलक्ष्मी अनुष्ठान का आयोजन

सूरत। बेसते महीने के उपलक्ष्य में कैलाश नगर स्थित कादंबरी अपार्टमेंट परिसर में धार्मिक आयोजन संपन्न होगा। प्रवर्तक ज्ञान रश्मि विजय महाराज साहेब के सान्निध्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे महामांगलिक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पद्मावती माता को माल्यार्पण कर चुनरी अर्पित की जाएगी तथा गौतम स्वामी का गुरु पूजन किया जाएगा।

अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे गजलक्ष्मी अनुष्ठान विधिवत रूप से संपन्न होगा। आयोजन में श्रद्धालुओं से समय पर उपस्थित रहने की विनम्र अपील की गई है।
[23:25, 25/6/2025] rajutated1: साध्वी प्रतिष्ठाश्री म.सा. का चातुर्मास प्रवेश शुक्रवार को शोभायात्रा सहित संपन्न होगा
सूरत। खरतरगच्छीय साध्वी मनोहरश्री म.सा. की शिष्या साध्वी प्रतिष्ठाश्री म.सा., साध्वी प्रमार्जनाश्री म.सा. एवं साध्वी प्रभावनाश्री म.सा. आदि ठाणा-3 का चातुर्मास प्रवेश शुक्रवार को गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ संपन्न होगा।

श्री शीतलवाड़ी खरतरगच्छ जैन संघ के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा शुक्रवार सुबह 8:00 बजे सुभाष चौक गोपीपुरा स्थित श्री सहस्त्रफणा जैन मंदिर से प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों से होती हुई ओसवाल मोहल्ला स्थित श्री शीतलवाड़ी खरतरगच्छ जैन उपाश्रय पहुंचेगी। वहाँ धर्मसभा आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात साध्वीश्री के मंगलमय प्रवचन होंगे।

संघ ने श्रद्धालुजनों से समय पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
[23:26, 25/6/2025] rajutated1: सूरत में वर्षा से मची तबाही के बीच होप चैरिटेबल ट्रस्ट ने संभाला मोर्चा

पांच-पांच फुट गंदे पानी में उतरकर जिग्नेश गांधी कर रहे हैं राहत कार्य, मानवीय सेवा का अद्भुत उदाहरण

सूरत। शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश ने निम्न इलाकों में कहर बरपा दिया है। गटर का पानी घरों में घुस जाने से गरीब और कमजोर वर्ग के अनेक परिवारों का सब कुछ जलमग्न हो गया है। घर का सामान, अनाज, कपड़े सब नष्ट हो गए हैं, वहीं खाने-पीने की विकट समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

ऐसी विकट स्थिति में होप चैरिटेबल ट्रस्ट ने राहत कार्य की बागडोर संभालते हुए जरूरतमंदों के लिए भोजन, पीने का पानी, दूध आदि की व्यवस्था प्रारंभ की है। ट्रस्ट के प्रमुख जिग्नेश गांधी स्वयं पांच-पांच फुट गंदे और बदबूदार गटर के पानी में उतरकर पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं। उनका यह जज़्बा सूरत शहर में मानवीय सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

इस कठिन समय में होप चैरिटेबल ट्रस्ट का यह समर्पण और सेवा कार्य समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है। ट्रस्ट और प्रमुख जिग्नेश गांधी को इस मानवीय सेवा के लिए कोटिशः अभिनंदन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button