Uncategorized
निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्याम भक्तों ने डीजे की ताल पर झूमते हुए अर्पित किए निशान-

सूरत। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर बाके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य बाबा श्याम निशान पद यात्रा का आयोजन किया गया। यह पद यात्रा श्री विनोद जी खंडेलिया सूर्य दर्शन सोसाइटी सिटी लाइट से प्रारंभ होकर हर्षोल्लास के साथ बाबा श्याम मंदिर सूरत धाम तक पहुंची। काफी संख्या में उपस्थित श्याम भक्तों ने डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते-गाते हुए, जयकारे लगाते हुए बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित किए। पूरा वातावरण ‘हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा’ और ‘श्याम तेरी भक्ति में ही जीवन की शक्ति है’ जैसे नारों से गूंज उठा।
जिसमे महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग – सभी ने एक साथ मिलकर इस आध्यात्मिक यात्रा को और भी भव्य बना दिये रास्ते में जल सेवा, प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।