सूरत में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन, वीर सैनिकों को समर्पित सेवा प्रयास

सूरत।हेडगेवार स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में नागरिकों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया; पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी और पूर्व उप महापौर निरव शाह भी बने रक्तदाता
सूरत। जब देश के वीर जवान सीमाओं पर अपने प्राणों की बाजी लगाकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं, तब देश के नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे देश के अंदर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सूरत के रांदेर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रेरित हेडगेवार स्मृति सेवा समिति द्वारा एक आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर डॉ. आंबेडकर ट्रस्ट, ऋषभ चार रास्ता, रांदेर रोड स्थित परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में विशेष रूप से गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पूर्णेशभाई मोदी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब सैनिक सीमा पर अपना जीवन दांव पर लगाकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं, तो हमें भी समाज और देश के लिए अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए।
श्री मोदी ने सेवा कार्य में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को बधाई दी तथा नागरिकों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सूरत नगर निगम के पूर्व उप महापौर निरव शाह ने स्वयं रक्तदान किया और कहा कि इस शिविर में भाग लेकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके साथियों ने भी वीर जवानों के सम्मान में रक्तदान किया है। उन्होंने कहा, “हम उन सैनिकों को नमन करते हैं जो दिन-रात सीमा पर तैनात रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं।”
इस आयोजन के माध्यम से यह प्रेरक संदेश दिया गया कि रक्तदान जैसे छोटे-छोटे सेवा प्रयास भी देशभक्ति का प्रतीक बन सकते हैं और प्रत्येक नागरिक को ऐसे जनहित कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।