संत श्री पीपा जी महाराज की 702वीं जयंती और हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन

] सूरत। श्री पीपा क्षत्रिय समाज मित्र मंडल, सूरत की ओर से संत श्री पीपा जी महाराज की 702वीं जयंती और हनुमान जयंती का आयोजन शनिवार को रुस्तमपुरा कम्युनिटी हॉल में श्रद्धा और उल्लासपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ, संत श्री पीपा जी महाराज के भजन, पूजा-अर्चना, जयकारा और आरती का आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं व बच्चों ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के स्लोगन के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया।
मित्र मंडल के संस्थापक ओमप्रकाश गोयल ने समाज को संगठित और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने संत श्री पीपाजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर ने अपने संबोधन में समाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई और सभी से एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष पाल चौहान, मंत्री बनवारी दईया और कोषाध्यक्ष श्याम चौहान ने भी अपने विचार रखे।
समारोह में समाज के प्रमुख गणमान्यजन—शंकरलाल टाक, मेघराज गोयल, करनीदान गोयल, गणेश गड़गुजर, गौतम गोयल, नेमीचंद सोलंकी, आनंद सोलंकी, जीतू सोलंकी, संतोष गोयल, स्वरूप चौहान, रामनिवास चौहान, प्रेम कछावा, नंदकिशोर चौहान, बनवारी टाक, मन्नालाल छापरवाले, अनिल सोलंकी, रोहित सोलंकी, वीरेंद्र छापर, आनंद चौहान, कन्हैयालाल सोलंकी, रवि राठौड़, अखिल चौहान, हेमराज व रामप्रकाश चौहान सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।