श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण सुदामा प्रसंग का हुआ वर्णन

सूरत।अर्हम हाइट पूणा पाटिया में चल रही गौ सेवा समिति सूरत के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन में पंडित आकाश महाराज द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ व्यास पीठ व संतों का पूजन करवाया गया। संस्था के सदस्य नंदकिशोर राठी ने बताया कि कथाव्यास
संत प्रेमाराम महाराज
भालू रामद्वारा के मुखारविंद से सातवें दिवस की भागवत कथा में गौ सेवा से एवं गौ की कृपा से हमारा भवसागर पार हो सकता है तथा ये इन कथाओ के श्रवण से ही संभव है।आज कथा प्रसंग मे श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमने लगे। साथ ही कथा में सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गई । आज कथा प्रसंग में कृष्ण सुदामा का बड़ा सुंदर प्रसंग सुनाया और कहा कि सच्ची मित्रता कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए । बस्तवा धाम के महंत मदनपुरी ने कहा कि हम सबको मिलकर गाय एवं प्रमार्थ की सेवा में तत्पर रहना चाहिए।महंत श रवी भारती महाराज जोधपुर , बापिणी शिव धाम से महंत अमरानंद महाराज, पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत, विश्व हिंदू परिषद सूरत से विक्रम सिंह भाटी गणमान्य आदि ने कथा श्रवण किया।