सूरत के इंडोर स्टेडियम में गूंजा नवकार महामंत्र, हजारों जैन परिवारों ने किया जाप
नवकार मंत्र दिवस: सूरत समेत 108 देशों में एक साथ हुआ महामंत्र जाप, पीएम मोदी ने किया संबोधन

सूरत शहर का इंडोर स्टेडियम बुधवार सुबह 8 बजने के साथ ही नवकार महामंत्र से गूंज उठा। नवकार मंत्र दिवस पर के अवसर पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन सूरत चैप्टर की ओर से बुधवार को इनडोर स्टेडियम में नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर में रहने वाले हजारों जैन परिवारों ने हिस्सा लिया। जीतो सूरत चैप्टर के अध्यक्ष मिलन पारेख ने बताया कि नौ अप्रैल के दिन जैन समाज की ओर से नवकार मंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार भी इस विशेष दिवस पर भारत समेत दुनिया के 108 देशों में 3000 से अधिक जगह पर एक साथ नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। सूरत में भी सुबह आठ बजे नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया था। जीतो सूरत चैप्टर के चेयरमैन और इस प्रोजेक्ट के कन्वीनर नीरव शाह ने बताया कि सूरत के इंडोर स्टेडियम में नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया था। इसमें शहर में बसे हजारों जैन परिवारों ने हिस्सा लिया। सुबह जैसे ही 8 बजकर एक मिनट हुआ इंडोर स्टेडियम नवकार महामंत्र से गूंज उठा। जीतो सूरत के सेक्रेटरी विकास दोशी ने बताया कि कार्यक्रम में कई नामी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होकर सभी 3000 से अधिक जगह पर मौजूद जैनों को संबोधित किया। इस आयोजन को सफल बनाने मुख्य सचिव मितेश गांधी, संयोजक नीरव शाह एवं जवाहर धारीवाल, गुजरात जोन सचिव प्रकाश डूंगानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।