सूरत में सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया चेटीचंड महोत्सव

- सूरत। पूज सूरत सिंधी पंचायत के कार्यकारी सदस्य मुरलीघर लीलाणी ने बताया कि सिंधी समाज का नववर्ष चेटीचंड धूमधाम से मनाया गया। पूज सूरत सिंधी पंचायत, सूरत सिंधी क्लोथ एसोसिएशन, सिंधु सेवा समिति (ट्रस्ट), झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति (ट्रस्ट) और सिंधी समाज ट्रस्ट सूरत डायरेक्टरी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ।
रविवार, 30 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे सिंधुभवन नानपुरा पंचायत कार्यालय में पंचायत अध्यक्ष वासुदेव गोपालानी, मंत्री घनश्याम खट्टर, गोरधन छतानी, महेश बुलचंदानी, राजा मूलचंदानी व नानकराम अटलानी ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। दीप को गाड़ी में रखकर प्रेम प्रकाश आश्रम, सिटी लाइट ले जाया गया।
सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन, गोपी मार्केट में अध्यक्ष हरीश लालवानी ने भी ज्योत प्रज्वलित की, जिसे प्रेम प्रकाश आश्रम पहुंचाया गया। वहां से दोनों ज्योत को बैंड-बाजे के साथ उमरा पुलिस स्टेशन के पास अठवा पार्टी प्लॉट में दर्शनार्थ रखा गया।
दोपहर 1 बजे डोम में उल्लासनगर के कमलेश कपूर ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, साथ ही भंडारे का आयोजन भी हुआ। सायं 5:30 बजे भगवान झूलेलाल की दीपमाला, बैंड-बाजे और झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो अठवा पार्टी प्लॉट से प्रारंभ हुई।