सीटी लाइट तेरापंथ भवन में तेरापंथ धर्म संघ का 162वां मर्यादा महोत्सव भव्य रूप से संपन्न
मुनिश्री डॉ. मदन कुमारजी ‘शासन श्री’, साध्वी श्री मधुबाला जी एवं प्रो. डॉ. साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन सिटी लाइट में आयोजन — आगामी चातुर्मास की घोषणा से श्रावक समाज में हर्ष

जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ द्वारा समग्र देश में 162वां मर्यादा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में राजस्थान की छोटी खाटू में त्रिदिवसीय केंद्रीय आयोजन संपन्न हुआ, वहीं स्थानीय स्तर पर उनके सुशिष्य मुनिश्री डॉ. मदन कुमारजी ‘शासन श्री’, साध्वी श्री मधुबाला जी एवं प्रोफेसर डॉ. साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, सिटी लाइट में मर्यादा महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशाल जनमेदिनी को संबोधित करते हुए मुनिश्री डॉ. मदन कुमारजी ने कहा कि आचार्य भिक्षु महान साधक एवं आगमों के प्रखर ज्ञाता थे। उन्होंने तेरापंथ धर्म संघ की स्थापना के साथ-साथ उसकी दीर्घजीविता हेतु मर्यादाओं का निर्माण किया, जिसके कारण तेरापंथ धर्म संघ आज प्रगति के नए-नए शिखरों को स्पर्श कर रहा है। उन्होंने श्रावक-श्राविकाओं से अपने जीवन में मर्यादा, अनुशासन, ध्यान, योग, संयम, क्रोध-त्याग एवं आहार संयम अपनाने का आह्वान किया।
शासन श्री साध्वी मधुबाला जी ने कहा कि तेरापंथ की मर्यादाएं ही तेरापंथ का संविधान हैं। यहां साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका सभी गुरु आज्ञा को शिरोधार्य करते हैं और गुरु आज्ञा के अनुसार ही संपूर्ण धर्मसंघ संचालित होता है।
प्रो. डॉ. साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ आचार्य श्री भिक्षु की साधना का प्रतिफल है। आचार्य श्री जयाचार्य, आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ एवं वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जैसे महाप्रतापी आचार्यों के मार्गदर्शन से तेरापंथ एक विलक्षण धर्मसंघ बना है। उन्होंने परिवारों में मर्यादा, अनुशासन और नशा-मुक्त जीवन अपनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में मुनि श्री संयम कुमार जी, मुनि श्री कल्प कुमार जी एवं साध्वियों द्वारा प्राग वक्तव्य एवं मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, सूरत द्वारा किया गया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष हजारीमल भोगर ने स्वागत वक्तव्य दिया, तेयुप सूरत मंत्री कल्पेश बाफना ने आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत कीं तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री मंजूलयशा जी ने किया।
मर्यादा महोत्सव के अवसर पर पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने छोटी खाटू में तेरापंथ के अनेक साधु-साध्वियों के चातुर्मास की घोषणा की। इसी क्रम में मुनिश्री डॉ. मदन कुमारजी का आगामी चातुर्मास तेरापंथ भवन, सिटी लाइट में घोषित किया गया। यह शुभ समाचार मिलते ही तेरापंथ समाज, सूरत में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई।



