
सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को नानपुरा स्थित समृद्धि में “इनबाउंड टूरिज्म: अवसर, रणनीति और विकास” विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में गुजरात में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावनाओं, चुनौतियों और विकास की दिशा पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ‘नेवर बिफोर हॉलीडेज’ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मधु गोपालन ने कहा कि गुजरात में इनबाउंड टूरिज्म के लिए अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एनआरआई विदेशों में बसे हुए हैं और उन्हें तथा अन्य विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सबसे पहले एक मजबूत, सूचनापूर्ण और आकर्षक वेबसाइट की आवश्यकता है। डॉ. गोपालन ने डिजिटल और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, प्रभावी डेस्टिनेशन ब्रांडिंग तथा स्थानीय संस्कृति के वैश्विक प्रचार पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका जैसे धार्मिक स्थल, एशियाटिक लॉयन सहित वन्यजीवन अभयारण्य, कच्छ का रण और लंबा समुद्री तट जैसे पर्यटन के सभी आवश्यक घटक मौजूद हैं। इसके साथ ही राज्य में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा और समृद्ध हेरिटेज भी उपलब्ध है। उन्होंने यूरोप, अमेरिका, कनाडा, जापान और मध्य-पूर्व जैसे प्रमुख इनबाउंड टूरिज्म बाजारों को लक्षित करने की सलाह दी तथा फेस्टिवल टूरिज्म, थीम-आधारित टूर और विशेष पर्यटन उत्पाद विकसित करने पर बल दिया।
चैंबर के ग्रुप चेयरमैन श्री संजीव गांधी ने स्वागत संबोधन में कहा कि यह सत्र इनबाउंड टूरिज्म व्यवसाय को समझने और बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा। वहीं हॉस्पिटैलिटी, टूर एंड ट्रैवल्स कमिटी के चेयरमैन श्री विनेश शाह ने कार्यक्रम के उद्देश्य और पर्यटन उद्योग के वर्तमान रुझानों की जानकारी दी तथा इनबाउंड, आउटबाउंड और डोमेस्टिक टूरिज्म के अंतर को स्पष्ट किया।
कार्यक्रम का संचालन कमिटी सदस्य सुश्री आशिता जरीवाला ने किया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमिटी के को-चेयरमैन श्री आशीष शाह, सूरत के ट्रैवल एजेंट्स और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




