businessTextileसूरत सिटी

सरसाणा में चेंबर द्वारा फूड एंड बेवरेजेस,एसजीसीसीआई ग्लोबल विलेज व वुमन एंटरप्रिन्योर एग्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ

सूरत। द सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( एसजीसीसीआई ) तथा सउदर्न गुजरात चेंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सारसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में फूड एंड बेवरेजेस,एसजीसीसीआई ग्लोबल विलेज और वुमन एंटरप्रिन्योर एग्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन 24, 25 और 26 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शनिवार 24 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे उषाकांत मार्फतिया हॉल में आयोजित उद्घाटन समारोह में खोडलधाम संगठन की अध्यक्ष एवं ‘क्राफ्टरूट्स – क्राफ्टिंग स्टोरीज़, स्टिचिंग कल्चर्स’ की संस्थापक व निदेशक सुश्री अनारबेन पटेल ने तीनों एग्ज़ीबिशनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।


उद्घाटन समारोह में कनाडा के अल्बर्टा इकोनॉमिक कॉरिडोर के विधायक चेयर शेन गेटसन, बोत्सवाना के अंतरराष्ट्रीय संबंध मंत्री डॉ.फेन्यो बुटाले, जिम्बाब्वे के उद्योग एवं वाणिज्य के उप मंत्री श्री राज मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कनाडा की विधायिका सुश्री जैकी लवली, नेशनल एमएसएमई बोर्ड के निदेशक श्री प्रदीप पेशकर, घाना फ्री ज़ोन्स अथॉरिटी की सीईओ डॉ. मैरी अवुसी, KREMAG एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री ईश्वर परमार तथा साइप्रस रिपब्लिक के भारत स्थित ऑनरेरी काउंसल जनरल श्री विराज कुलकर्णी (ऑनलाइन) भी शामिल हुए।
चेंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने स्वागत भाषण में कहा कि यह आयोजन सूरत व दक्षिण गुजरात के उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए वैश्विक व्यापार, निवेश और सहयोग के नए अवसर सृजित करेगा। वहीं उद्घाटनकर्ता सुश्री अनारबेन पटेल ने कहा कि हार्डकोर बिजनेस के बीच महिलाओं को मुख्यधारा में लाना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने के लिए चेंबर की प्रशंसा की और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की अपील की।
अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने, निवेश, एग्री-बिजनेस, फूड प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। यह आयोजन सूरत को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button